हरदोई केन्द्रीय विद्यालय के बच्चे तरस रहे पानी और बिजली को

अभिभावकों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापनकेन्द्रीय विद्यालय

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स
हरदोई :  केंद्रीय विद्यालय मलिहामऊ हरदोई इस समय बेहद विकराल समस्याओं का केंद्र बिंदु बना हुआ हैl स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पिछले 2 सप्ताह से दो-दो बूँद पानी को तरस रहे हैं साथ ही इस भीसन गर्मी में बिना पंखों के स्कूल में पढाई करने को मजबूर हैं l इस गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए अभिभावकों ने जिलाधिकारी पुलकित खरे को ज्ञापन सौंपा है l

जिलाधिकारी ने एक महीने में समस्या निदान करने का आश्वासन दिया है l गौरतलब बात ये है कि यह एक महीना विद्यालय में बच्चे कैसे गुजारेंगे इस पर जिम्मेदार मौन हैं | पूरा मामला इस प्रकार है कि हरदोई मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रीय विद्यालय संगठन मलियामऊ गांव में स्थित है | जहाँ जिला मुख्यालय से सैकड़ों बच्चे पढ़ने जाते हैं |

बीती 19 जून 2019 को विद्यालय खुल गया था और बच्चे स्कूल जाने लगे | लेकिन पहले ही दिन से विद्यालय में ना तो पानी की व्यवस्था थी और ना ही कक्षा में पंखे चलने की व्यवस्था | धीरे-धीरे 15 दिन बीत गए लेकिन समस्या का निदान ना हुआ l अभिभावक लीना वर्मा ,अर्चना सिंह एवं रेखा ने बताया की भीषण गर्मी के चलते बच्चों को ना तो जल मुहैया हो रहा है और ना ही क्लास में पंखे चल रहे हैं | इस कारण बच्चे गमी से परेशान होकर बीमारी का शिकार हो रहे हैं l

रेनू त्रिवेदी, अनीता देवी, मीरा सैनी आदि अभिभावकों ने बताया की भीषण गर्मी के चलते यदि समस्या का समाधान ना हुआ तो बच्चों का स्कूल में पढ़ना मुश्किल हो जाएगा | समस्त अभिभावकों ने बताया की डीएम को ज्ञापन दिया गया है जिस पर उन्होंने एक माह में समस्या समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन इस भीषण गर्मी में जहां 1-1 मिनट जीवन व्यतीत करना दुर्लभ हो गया है | वहीं एक माह का समय बहुत है | 1 महीने में बच्चे गर्मी के कारण और भी अधिक बीमार हो जाएंगे |अभिभावकों ने मांग की कि शीघ्र ही समस्या का निवारण किया जाए, अन्यथा आंदोलन करेंगे |