Home Breaking News गुरुवार को पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया किरन स्पेशल स्कूल के द्वितीय सत्र का शुभारंभ
गुरुवार को पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया किरन स्पेशल स्कूल के द्वितीय सत्र का शुभारंभ
Jul 05, 2019Comments Off on गुरुवार को पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया किरन स्पेशल स्कूल के द्वितीय सत्र का शुभारंभ
रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय ,रीडर टाइम्स
चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस.के.शुक्ला , स्टेशन अधीक्षक वीके शुक्ला ने भी दिव्यांग बच्चों के साथ क्लास में पहुंचकर बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि उम्मीद किरन जनकल्याण समिति द्वारा दिव्यांग बच्चों के भविष्य के लिए जो किया जा रहा उसकी जितनी सराहना की जाएं वह कम है।
वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके शुक्ला ने बच्चों से मिलकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव का कार्य समाज के प्रति काफी सराहनीय कदम है। स्टेशन अधीक्षक वीके शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के भविष्य को संवारने का जो कार्प समिति कर रही है, उसकी लगन को सलाम करने का मन करता है।
Previous Postशाहाबाद पुलिस ने दिए बालिकाओं को सुरक्षा के टिप्स
Next Postगायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 319वां युगऋषि सम्पूर्ण वाङ्मय साहित्य की स्थापना