नौजवानो ने संभाली पर्यावरण संतुलन की कमान
Previous Postबाराबंकी के रहने वाले बाबा महात्मा गांधी को ट्रेन से उतारा गया,पहनावे का उड़ाया मजाक स्टेशन अधीक्षक निलंबित
Next Postअमरनाथ यात्री हमारे मेहमान है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कश्मीरी लोगों के लिए दिक्कत बन रही : महबूबा मुफ्ती

इनमे से ही एक है नियति नाग जो कानून की छात्रा है . प्रकति से इनका खास लगाव है और पर्यावरण को संतुलित करने की कसम खा चुकी नियति समय-समय पर अपने साथियों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम करती रहती है . इसी के तहत इन्होने 7 जुलाई को समय दोपहर 12 से 2 बजे की कड़कड़ाती धूप में सहारा स्टेट के अलग-अलग पार्को में 68 पेड़ पौधे लगाए . उनके इस कार्यक्रम को किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी समाजसेवी संस्था का सहयोग नही प्राप्त था. ये कार्यक्रम अगले सप्ताह भी चलेगा . आप इस से जुड़ सकते हैं. युवा जज़्बे को सामाजिक सरोकार के लिए बधाई.




