Home Breaking News अधिशाषी अधिकारी ने नगर में जल भराव के धीमी गति के प्रवाह को लेकर स्वयं सम्भाली कमान
अधिशाषी अधिकारी ने नगर में जल भराव के धीमी गति के प्रवाह को लेकर स्वयं सम्भाली कमान
Jul 12, 2019Comments Off on अधिशाषी अधिकारी ने नगर में जल भराव के धीमी गति के प्रवाह को लेकर स्वयं सम्भाली कमान
उन्नाव / शुक्लागंज : भारी बारिश के कारण नगर में जलभराव की धीमी गति से प्रवाह पर अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने क्षेत्र का निरीक्षण कर शख्त तेवर अपनाते हुए अवर अभियन्ता नागेंद्र कुमार ,स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी अनूप शुक्ला एवं क्षेत्रीय सफाई प्रभारी व नायको की क्लास ली .
Previous Postअयोध्या में बाबर का कोई नामोनिशान तक नहीं : वेदांती
Next Postदर्जनों गोवंशों पर डाला तेजाब, सुरभि गौसेवकों ने रात में किया इलाज