सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ : मुख्यमंत्री

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय, रीडर टाइम्सIMG-20190722-WA0004
बाराबंकी : मुख्यमंत्री ने सोनभद्र भ्रमण के दौरान प्रेसवार्ता कर मीडिया को सम्बोधित किया . मुख्यमंत्री ने मृतकाश्रितों तथा घायलों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की . राज्य सरकार द्वारा इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की गयी . सरकार ने घटना के तत्काल बाद मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को इस घटना का व्यक्तिगत रूप से अनुश्रवण करते हुए दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देष दिये . राज्य सरकार की सख्ती के चलते अब तक ग्राम प्रधान यज्ञदत्त व उसके भाई सहित 29 अभियुक्त गिरफ्तार .

प्रकरण से जुड़े राजस्व अभिलेखों की गहनता से जांच के लिए अपर मुख्य सचिव राजस्व की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित . मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान जनपद सोनभद्र की जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं . ओबरा को तहसील तथा कोन और करमा को ब्लाॅक बनाने की घोषणा . मूर्तिया (सोनभद्र) में पुलिस चौकी की स्थापना की घोषणा . घोरावल में फायर स्टेशन की स्थापना की जाएगी .प्रत्येक मृतकाश्रित को कुल 18 लाख 50 हजार तथा प्रत्येक घायल को 2 लाख 75 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी .