सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र ने किया शहीदों को सम्मानित

कारगिल शहीद आबिद की पत्नी को किया गया सम्मानितIMG-20190727-WA0000

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स
हरदोई : हरदोई में कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कारगिल में शहीद की पत्नी को सम्मानित भी किया गया। जिले में कारगिल दिवस के मौके सैनिक कल्याण और पुनर्वास केंद्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जिला स्तरीय अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद आबिद खां की पत्नी फिरदौस बेगम को सम्मानित किया गया।कारगिल दिवस पर श्रद्धांजलि सभा में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने शहीद की पत्नी को चेक प्रदान किया। सीओ सिटी विजय कुमार राना ने पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 20 साल पहले 1999 में कारगिल में शहीद हुए वीर अमर जवानों की याद में कारगिल दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सैनिक की पत्नी को सैनिक कल्याण और पुनर्वास केंद्र की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार द्वारा चेक प्रदान किया गया।