शराब पीकर करता था झगड़ा, पिता ने बेटे को लाठी से पीटकर मार डाला
                                Jul 27, 2019
                                                                
                               
                               
                                पिता ने ही कर दी बेटे की हत्या
शव को पड़ा देखकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी

आरोपी पिता भूरेलाल
रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स
हरदोई : हरदोई जनपद के एक पिता ने अपने ही पुत्र की डंडे व ईंट से कूच कर हत्या कर दी। मामला लोनार कोतवाली क्षेत्र के गाँव लोनार का है जहां ऋषिराम पुत्र भूरेलाल उम्र लगभग 32 साल बताई जा रही है। घरेलू कलह मचने के कारण किसी बात को लेकर बीती रात में पिता भूरेलाल ने पहले डंडे से प्रहार कर बाद में सर पर ईंट मार कर उसकी हत्या कर दी।जैसे ही सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई गांव में सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार म्रतक की पत्नी व दो बेटियां जिसमे एक कि उम्र लगभग 2 साल और एक लगभग 1 साल की है।

 मृतक ऋषिराम
म्रतक की पत्नी करुणा ग्रह कलेश के कारण अपनी दोनो बेटियो के साथ काफी दिनों से अपने मायके में रहती है। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ व थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ऋषिराम की हत्या उसके ही पिता भूरेलाल ने की है यह जानकारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने दी।