रिपोर्ट : विनोद गिरि , रीडर टाइम्स
बहराइच : नेपाल की पहाड़ियों और उससे सटे तराई के जिला बहराइच में हो रही मौसमी बरसात तथा नेपाल से छोड़े जा रहे पानी ने बहराइच में कोहराम मचा दिया है . जिसकी वजह से जिले में बहने वाली लगभग सभी नदियों का जहां जल स्तर बढ़ता जा रहा है वहीं क्षेत्र के नालों और ताल तलैयों में भी पानी बढ़ जाने से इलाकों मेँ बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है और इसी वजह से खुद को सुरक्षित स्थानों पर जाने और पानी भरने से आवागमन में लोग नाँव का सहारा ले रहे हैं .







