अब पोस्ट ऑफिस में मिलेगा गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल

IMG-20190730-WA0016

*डीएम ने की काउंटर का फीता काटकर शुरुआत*
*डाक विभाग की सेवाओं की साख आज भी मजबूत : जिलाधिकारी*
हरदोई : भारतीय डाक विभाग की पहल “गंगाजल आपके द्वार” का विमोचन आज प्रधान डाकघर हरदोई में जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, एवं अधीक्षक डाकघर एसके जैन की उपस्थिति में किया गया l इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री खरे ने गंगाजल वितरण काउंटर का फीता काटकर कहा कि डाक विभाग अनेक सेवाएं तो देता ही रहता है, इसके साथ ही गंगा जल की उपलब्धता भी एक अनूठी पहल हैl जिलाधिकारी ने कहा कि डाक विभाग अपनी सेवाओं के लिए समर्पित रहता है, इसीलिए डाक विभाग की साखआज भी मजबूत है l विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डाक विभाग में जो गंगा जल उपलब्ध कराने की योजना डाकघरों के माध्यम से चलाई है वह वास्तव में सराहनीय है l

डाक अधीक्षक एसके जैन ने बताया की नित्य पूजा पाठ मांगलिक अनुष्ठानों एवं सोलह संस्कारों में गंगा जल की आवश्यकता होती है, इस पवित्र गंगाजल की उपादेयता महत्ता एवं मांगलिक कार्यों में इसके सर्वाधिक उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए डाक विभाग उत्तर प्रदेश परिमंडल द्वारा आम जनता के लिए पवित्र गंगाजल का वितरण डाकघरों से शुभारंभ कर दिया गया है यह गंगाजल 250 मिली लीटर के आकर्षक पैकिंग में डाकघरों में वितरण हेतु उपलब्ध है जो कि मां गंगा के उद्गम स्त्रोत गंगोत्री से सीधे प्रधान डाकघरों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है यह गंगाजल 250 मिलीलीटर की प्रत्येक बोतल में उपलब्ध है जिसका न्यूनतम मूल्य ₹30 है l

इस मौके पर फिलेटली का विमोचन भी जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एवं डाक अधीक्षक ने एक साथ किया l इस मौके पर प्रधान डाकघर के काउंटर नंबर 8 पर जाकर जिलाधिकारी श्री खरे ने गंगाजल खरीदा l कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार दीक्षित ने किया l
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी श्रीमती कुमकुम शर्मा,सहायक डाक अधीक्षक सूरज शर्मा, डाक निरीक्षक कुमारी दीप्ति सक्सेना, एवं आरबी सिंह, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर शांति स्वरूप, इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के वरिष्ठ ब्रांच मैनेजर ब्रह्म विभोर मिश्रा, राहुल कुमार, डाक प्रदर्शनी फ्लैटली के प्रभारी जय बनर्जी, डाक सहायक राजेश सिंह, मनीष चतुर्वेदी, अनुराग श्रीवास्तव, प्रीति अवस्थी, प्रियंका सिंह, प्रमोद मिश्रा, श्रवण शर्मा,ओवर सियर रमेश कुमार आदि मौजूद रहे l