ATM कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह के 4 शातिर गिरफ्तार

IMG-20190803-WA0042रिपोर्ट:- विनोद गिरि , रीडर टाइम्स

बहराइच : बहराइच ए. टी. एम. के जरिये लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर कोतवाली देहात पुलिस चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि ए टी एम बदल कर लोगों से ठगी की मिल रही शिकायतों के प्रति पुलिस द्वारा ततपरता से की गई कार्यवाही में आज KDC चौराहे पर स्थित ATM व तिकोनीबाग के पास ATM के पास व्यक्तियो को परेशान कर उनके ATM लेकर धोके से प्राप्त कर पैसे लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगो के आधार पर अभियुक्तो की तलाश कर रही पुलिस ने तिकोनीबाग पुलिस चौकी के पास दो मुकदमो के वादी रोहित रंजन व हसीम उर्फ राजु मिले उन्होने बताया कि तिकोनीबाग के पास स्थित SBI बैक ATM के पास मोटरसाइकिलो से 7-8 लोग मौजुद है और वह शायद पुनः कोई घटना करने की फिराक मे है । इस सूचना पर विवेचक विनोद कुमार पाण्डेय ने उन्हें साथ लेकर समय करीब 9.30 बजे उपरोक्त 4 अभियुक्तो को दबोच लिया तथा मौके से तीन व्यक्ति भागने मे सफल रहे।

IMG-20190803-WA0041

पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर सभी व्यक्तियो ने बताया कि हम लोग मिल कर नानपारा , कैसरगंज , कोतवाली नगर , दरगाह शरीफ , कोतवाली देहात , फखरपुर आदि थाना क्षेत्रो मे घुम घुम कर अपराध करते है हम लोग मिल कर सूनसान atm को चिन्हित करते है । वहाँ जब कोई रुपये निकालने आता है तो पीछे से हम लोग घुस कर उनका PIN देख लेते है तथा सफाई से उनका कार्ड लेकर अपने पास से दुसरा कार्ड दे देत है । तथा उसके कार्ड से पैसे बचने पर शापिंग भी करते है । तथा पुछने पर अभि0 सुभाष सिंह ने बताया कि हम पहले HDFC बैंक मे सिक्योरिटी के पद पर कार्यरत रहे है ।

IMG-20190803-WA0043
अभियुक्त का नाम पता
1. सुभाष सिंह उर्फ लल्लन सिंह पुत्र विरेश सिंह निवासी सिदरखाँ पो0 कुण्डासर थाना कैसरगंज बहराइच
2.रामराज उर्फ अमित साहु पुत्र राधेश्याम उर्फ सतीश चन्द्र साहु निवासी तेलियनपुरवा मौ0 चन्देला कला थाना नानपारा बहराइच
3- गुलाब सिंह उर्फ जन्मेजय सिंह पुत्र भुपाल सिंह निवासी ग्राम चन्देला कला थाना नानपारा बहराइच
4- दीपू सिंह उर्फ दीपक सिंह पुत्र श्याप पाल सिंह निवासी उपरोक्त गिरफ्तार तथा
मौके से प्रदीप सिंह , राकेश सिंह निवासीगण चन्देलाकला प्रदीप सिंह निवासी फरदा सुमेरपुर व शिव शंकर मौर्या निवासी रिसिया साथी मौके से भाग गये ।
*बरामदगी का विवरण-*
1-10200 रुपये व सात अदद विभिन्न बैको के ATM कार्ड व तीन अदद मोटरसाइकिले ।
पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध थाना- कोतवाली देहात
मु0अ0सं0- 456/19 धारा 419/420/406/411 IPC थाना को0 देहात बहराइच
2-मु0अ0सं0 -457/19 धारा 419/420/406/411 IPC थाना को0 देहात बहराइच
3- मु0अ0सं0 462/19 धारा 419/420/406/411 IPC थाना को0 देहात बहराइच
4-मु0अ0सं0 297/19 धारा 420 ipc थाना को0नगर बहराइच
5-मु0अ0सं0 312/19 धारा 406 IPC थाना फखरपुर बहराइच में दर्ज मुकदमों के आधार पर जेल भेज दिया गया है।