वृक्षारोपण के लिए एसडीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश

मंडी मे किसानों को वितरित किये गये 5 हजार वृक्ष

शाहाबाद मंडी वृक्ष वितरण
रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता, रीडर टाइम्स
शाहाबाद, हरदोई । सोमवार को नवीन मंडी स्थल में मंडी सभापति एवं एसडीएम रामप्रकाश, सचिव रामजी चौधरी एवं एडीओ कृषि विभाग सतीश शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से किसानों को लगभग 5000 वृक्ष वितरित किए गए। इस मौके पर एसडीएम रामप्रकाश ने मंडी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित का संदेश दिया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का 9 अगस्त तक वृक्षारोपण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करना है । इसके लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिया गया।

शाहाबाद मंडी वृक्ष वितरण २

उन्होंने कहा वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षित होता है और हमें प्रदूषण से बचाता है। इसलिए समस्त किसानों भाइयों को चाहिए कृपया अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और अपने आसपास के लोगों तथा नाते रिश्तेदारों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें। 9 अगस्त को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर सोमवार को तहसील सभागार में समस्त अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी रामप्रकाश ने 9 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा सरकार के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारियों को पूरे मनोयोग से काम करना है । अगर किसी ने भी इस कार्यक्रम में लापरवाही बरतने की कोशिश की तो उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर वनरेंज अधिकारी, एडीओ, बीडीओ सहित बडी संख्या में अधिकारी गण मौजूद रहे।