Home  Breaking News  जाैनपुर दीवानी में अधिवक्ता करेंगे जिला जज की काेर्ट का बहिष्कार, किया यह भी एलान 
                               जाैनपुर दीवानी में अधिवक्ता करेंगे जिला जज की काेर्ट का बहिष्कार, किया यह भी एलान
                                Aug 06, 2019
                                                                
                               
                               
                                रिपोर्ट : सभापति यादव , रीडर टाइम्स

जौनपुर : जौनपुर दीवानी अधिवक्ता संघ की अभी एक अहम बैठक समाप्त हुई है। इस बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि अधिवक्ता जिला जज की कोर्ट का बहिष्कार करेंगे। यह बहिष्कार तब तक चलेगा। जब तक उनका ट्रांसफर नहीं हो जाता। कोई भी अधिवक्ता उनकी कोर्ट में जाएगा तो उसे बार से निष्कासित कर दिया जाएगा।