आज होगा मानवता कल्याण समारोह
Aug 20, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

हरदोई : सण्डीला कस्बे के सुम्बाबाग स्थित एस0एस0प्लाजा में मानवता कल्याण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जमियत शबाब अल इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना सलमान नदवी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी मिस्बाह उद्दीन, ब्लाक प्रमुख कुँवर वीरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री, श्री 108 महंत शिवानन्द दास खाकी, भन्ते आनन्द जिज्ञासु मौजूद रहेंगे। सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां तेज़ हैं।