आबकारी विभाग की छापेमारी में एक अभियुक्त गिरफ्तार , तीन हुए फरार

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

IMG-20190823-WA0002
सण्डीला : जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने कोतवाली कछौना क्षेत्र के ग्राम गोठवा, गाजू और देबियापुर में अवैध शराब विक्रेताओं और बनाने के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की। आबकारी टीम ने छापेमारी कर 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की । ग्राम देबियापुर में छापेमारी के दौरान आबकारी टीम ने एक अभियुक्त कृपाशंकर उर्फ दुल्लर पंडित निवासी ग्राम देबियापुर को मौके से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया । ग्राम गोठवा में छापेमारी के दौरान आबकारी टीम ने तीन घरों से 11, 8 व 6 लीटर अवैध कच्ची शराब व भारी मात्रा में लहन बरामद किया ।

आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बरामद लहन को मौके पर नष्ट कराते हुए फरार अभियुक्तों रामरतन पुत्र लक्ष्मण निवासी गोठवा, जसकरण पुत्र मंगलू निवासी गोठवा, विजय किशोर पुत्र सैफू निवासी गोठवा पर आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60(2) के अंतर्गत कोतवाली कछौना में अभियोग पंजीकृत कराया है। छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही रामप्रकाश, जितेंद्र गुप्ता, आबकारी सिपाही वेदप्रकाश व राजेश वर्मा मौजूद रहे ।