बच्चा चोरी की अफवाह पर लगेगी रासुका
Aug 31, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता, रीडर टाइम्स

हरदोई : बच्चा चोरी की बढ़ती अफवाहों पर पुलिस सख्त हो गयी है। अफवाहों की रोकथाम के लिए सुरक्षा समितियों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर नज़र बनाये है।
सीओ ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी। सीओ ने कहा कि अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें न कि उसके साथ किसी तरह की मारपीट करें। उन्होंने कहा बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी।