वादा खिलाफी के विरोध में लेखपालों की हड़ताल

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्सहरदोई : वर्षों से लंबित चल रही मांगों पर सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आज लेखपाल संघ ने कार्यबहिष्कार कर एक दिवसीय हड़ातल की। लेखपाल संघ अध्यक्ष सत्यपाल और मंत्री सुशील के नेतृत्व में तहसील के लेखपालों ने सुबह से कार्य बहिष्कार कर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। 13 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यसचिव को भेजा। जिसमें प्रमुख रूप से कई जिलों में डीएम द्वारा लेखपालो के उत्पीड़न के अलावा वर्षों से लंबित चल रही वेतन, भत्ते, प्रमोशन, विसंगति सेवा नियमावली, तहसीलों में आधारभूत सुविधाएं और संसाधन सम्बन्धी मांगें प्रमुख रूप।से शामिल हैं। 16 सितंबर तक मांगे पूरी न होने पर 17 सितंबर से वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।