पुलिस पर गोलियां चलाने के तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
हरदोई : कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ हरदोई मार्ग पर कछौना सर्विस सेंटर पर सोमवार को कार सवार चार युवकों ने नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दिया था। जिसमें एक पुलिसकर्मी कौशलेंद्र गुर्जर के तीन गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए व दूसरे साथी महिपाल बाल बाल बच गए। कौशलेंद्र गुर्जर को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

दिनदहाड़े इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उच्च अधिकारियों की सूचना पर कई थानों की पुलिस क्राइम ब्रांच स्वाट टीम नाकेबंदी कर दी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह पुलिस टीम में सक्रिय हो गए। ग्राम महेशन मड़िया के पास थानाध्यक्ष बघौली फूलचंद सरोज ने अभियुक्त को खदेड़ लिया।अभियुक्त के साथ हुई मुठभेड़ में थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज के गोली लग गई वही अभियुक्त भी गोली लगने से घायल हो गया।जिसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

शेष तीन सहयोगी साथियों की पुलिस तलाश में जुट गयी थी। पुलिस ने पूरे मामले पर अभियुक्तगण संदीप सिंह फौजी पुत्र विजय सिंह, रवि सिंह पुत्र उत्तम सिंह, गोविंद सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण सिंह व रणजीत सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासीगण बर्रा घूमन थाना बघौली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।बुधवार को कछौना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन अभियुक्तगण हरदोई जाने के फिराक में हैं।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आरबी सिंह व राकेश राय के नेतृत्व में कांस्टेबल जसकरण कुशवाहा, महिपाल, अंकुर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अशोक कुमार आदि ने तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। तीनों व्यक्तियों को न्यायालय में हाजिर करा कर जेल भेज दिया गया।