गरीबों पर सितम, अमीरों पर रहम का पर्याय बना

अतिक्रमण से कराहता घंटाघर रोड
सड़क पर खड़ी अवैध रूप से बस मालिकों पर प्रशासन क्यो नही कर रहा कार्यवाही ?

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स

हरदोई: एक तरफ जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा लगातार अवैध रह रहे गरीब तबके के लोगों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले के घंटाघर रोड पर खड़ी अवैध रूप से बस मालिकों पर प्रशासन क्यो नही कार्यवाही कर रहा है।

वैसे तो घटघर रोड हमेशा से बसों का अवैध अड्डा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर चुका है लेकिन वो कार्यवाही केवल दो चार दिनों की होती है जिसके बाद ये रोड फिर से अवैध पार्किग बन जाता है ।

लोगों की जुबान पर यही सवाल आ रहा है कि प्रशासन उस इर किसी प्रकार से कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, या यूं कहा जाए 50 सालों से रह रहे लोगों को बेघर करने में प्रशासन तुरंत बुलडोज़र चला देता है .

लेकिन वर्षों से अवैध रूप से कब्जा किए बस मालिको पर जिला प्रशासन किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं कर रहा है शायद वो गरीब हैं जिनकी कोई पहुंच नही है इसलिए बेघर हो गए लेकिन बस मालिक अमीर हैं जिनके रसूख के आगे प्रसाशन नतमस्तक है