बड़ी मात्रा में नेपाली सुपारी इंडो नेपाल बार्डर पर बरामद

रिपोर्ट:- विनोद गिरि ,रीडर टाइम्सबहराइच : बहराइच जनपद के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा तस्करी कर लाई गई सुपारी की बड़ी खेप को बरामद कर तस्करों के कमर तोड़ दी है।

बताते चले सशस्त्र सीमा बल की 42 वी वाहिनी के पंचपोखरी सीमा चौकी कमांडर उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि नेपाल से भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर लाई जा रही 840 किलोग्राम सुपारी पकड़ी गयी है।

जिसमे माल सहित 5 तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है। बरामद सुपारी नेपाल से भारी मात्रा में भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर लाई जा रही थी। पकड़ी गई सुपारी व तस्करों को सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा के सुपुर्द कर दिया गया है।

पकड़े गए तस्करों की पहचान अब्दुलराशिद जुलाह उम्र 28 वर्ष पुत्र अब्दुल हामिद, दिनेश वर्मा उम्र 20 वर्ष पुत्र बद्री कुर्मी, शिवनार सुनार उम्र 23 वर्ष, मुबारक अली उम्र 28 वर्ष, मोहम्मद महमूद निवासी 30 वर्ष निवासी जैसपुर नेपालगंज जिला बाँके के रूप में हुयी है।

पकड़े गए सुपारी की कीमत सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा द्वारा 1लाख 11 हज़ार रुपये आँकी गयी है। जहां तस्करों पर सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।