सरकार के मंसूबो पर पानी फेर रहा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चरदा

रिपोर्ट: विनोद गिरि, रीडर टाइम्स

बहराइच : बहराइच जनपद के सुदूर इलाके में बना सामुदायिक स्वास्थ केद्र लोकप्रिय सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहा है। दूरदराज से आ रहे मरीज अस्पताल में नियमित डाक्टर ना बैठने से बैरंग लौटने पर विवश है।

जबकि विभाग का दावा है की नियमित ना बैठने वाले ऐसे जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। ठीक इसके विपरीत स्वास्थ केन्दों पर उंची पहुच वाले तैनात डाक्टरों पर विभाग कार्यवाही करने से डर रहा है।

बताते चले सामुदायिक स्वास्थ केद्र चरदा में मरीजो के साथ किया जा रहा छलावा, जिम्मेदार डॉक्टर कुर्सी पर बैठना नही समझ रहे मुनासिब, बैरंग लौट रहे मरीज व तीमारदार केंद्र अधीक्षक भी आए दिन अस्पताल से रहते है नदारद।

रीडर टाइम्स रिपोर्टर ने जब केद्र की हकीकत परखी तो डॉक्टर का कक्ष खाली मिला वही कक्ष में खड़े मरीज डॉक्टर साहब की कुर्सी निहारते इंतजार करते मिले वही केंद्र का प्रभार देख रहे अर्चित श्रीवास्तव के कक्ष में लटकता मिला ताला……..
इस सम्बन्ध में केद्र अधीक्षक का कहना है की मै बाहर हूं।