मशीन के नीचे दबकर कामगार की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
Oct 31, 2019Comments Off on मशीन के नीचे दबकर कामगार की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
Previous Postपटेल जयंती पर ली एकता और अखंडता की शपथ
Next Postभाई बहनों के अटूट बन्धन को लेकर मनाया गया,भाई दूज का त्यौहार

सण्डीला कोतवाली के अजराइल खेड़ा मजरा गोस्वा डोंगा निवासी 45 वर्षीय उमेश पुत्र द्वारिका उन्नाव रोड स्थित हरदोई फ़ारवर्डिंग ट्रांसपोर्ट पर काम करता था। आज रेलवे क्रॉसिंग स्थित गोपाल डीज़ल्स के स्वामी ट्रांसपोर्ट से उसे खराद मशीन शिफ्ट कराने के लिये बुलाकर लाये थे।
सामने दुकान से खराद मशीन दसरी दुकान पर शिफ्ट करा रहे थे। मशीन दूसरी दुकान पर पहुंचते ही पलट गई। जिसके नीचे दबकर उमेश की मौत हो गयी। दुकानदार ने आनन फानन में शव को ट्रांसपोर्ट भिजवा दिया। सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन शव वापस लेकर दुकान पहुंच गए।
दुकान के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को सीएचसी भिजवाया। हादसे के बाद दुकानदार मौके से फरार हो गया। आसपास की दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए।




