Home Breaking News मिट्टी से लदे डम्फर ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी को मारी टक्कर, हुई मृत्यु
मिट्टी से लदे डम्फर ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी को मारी टक्कर, हुई मृत्यु
Nov 01, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स

कछौना (हरदोई) : कोतवाली कछौना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई मार्ग पर ग्राम बघुआमऊ के पास तेज गति से जा रहे मिट्टी से लदे डंफ़र की टक्कर से सेवानिवृत्त रेलकर्मी की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं घटती हैं। पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

शुक्रवार को सेवानिवृत्त रेलकर्मी हरीश चंद्र पुत्र नंदलाल उम्र 65 निवासी मल्हन खेड़ा मजरा बेहंदर खुर्द थाना कासिमपुर कछौना बाजार से वापस अपनी विक्की मोपेड से जा रहे थे उसी दौरान लखनऊ हरदोई मार्ग पर ग्राम बघूआमऊ के पास तेज गति से मिट्टी से लदा डंफर UP41T9758 ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

इस घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की पुत्री की अगले माह में शादी होना है। इस दुर्घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यातायात माह में शासन-प्रशासन द्वारा आमजन में जागरूकता व कड़े कानून के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।