सड़क हादसे में 3 की मौत ,कई घायल

गंभीररूप से घायल आधा दर्ज़न ट्रामा सेंटर रिफर

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्सहरदोई : कोतवाली कछौना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर हरदासपुर तिराहे पर दो चौपहिया वाहनों की आमने सामने टक्कर में दो व्यक्तियों सहित एक नवजात की मृत्यु हो गयी। आधा दर्जन घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

इस भीषण दुर्घटना से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। दुर्घटना की सूचना पर आनन-फानन में कछौना प्रभारी निरीक्षक राय सिंह अपनी टीम के साथ व उप जिलाधिकारी संडीला मनोज श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना व संडीला भेजा, जहां पर घायलों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अतुल दीक्षित पुत्र संजय दीक्षित उम्र 32 अपनी पत्नी स्वीटी दीक्षित व मां मालती दीक्षित व नवजात शिशु गोलू उम्र 6 माह को लखनऊ से दवा लेकर अपने वाहन UP27 AM 4208 से आ रहे थे

इसी दौरान हरदोई से जिला पंचायत सदस्य शशिकला निवासी भूरखेडा संडीला अपने पति विजय कुमार व बेटा अमित के साथ जिला पंचायत की बैठक से वापस सण्डीला अपने वाहन UP32 JY 7772 से आ रही थी, दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर की वजह से जाइलो अनियंत्रित होकर हरदासपुर तिराहे पर मोटरसाइकिल सवार को भी टक्कर मार दी।

बाइक सवार अपनी रिश्तेदारी के शादी समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे। वह दोनों रहीम बक्स पुत्र शहजादे उम्र 60 वर्ष पहुंतेरा, तकिया माधौगंज व बैजनाथ पुत्र नन्हे लाल उम्र 25 तकिया माधौगंज की जाइलो की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई।

जाइलो ने ईटीम सा को भी टक्कर मार दी जिसमें मां अंजली देवी पत्नी बाबूराम पुत्र शिव कुमार निवासी इनायतपुर चोटिल हो गए। हालत गंभीर होने पर सण्डीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

नवजात शिशु गोलू छह माह की सण्डीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय मृत्यु हो गई। घायल अंजली दीक्षित पुत्र संजय दीक्षित व पत्नी शिवजी दीक्षित, मां मालती दीक्षित निवासी उधरनपुर, शाहाबाद सुहागा व जिला पंचायत सदस्य शशिकला व पति विजय कुमार निवासी बोरखेड़ा संडीला को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।