बसवा में दो दिन से अंडरपास निर्माण को लेकर चल रहा विरोध शनिवार को हुआ खत्म

रिपोर्ट :राहुल भारद्वाज, रीडर टाइम्सराजस्थान : दौसा जिले के बसवा तहसील के रेलवे स्टेशन फाटक संख्या 150 पर अंडरपास को दो दिनो से रास्ता को लेकर चला रहा विरोध आखिर शनिवार को बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा व बसवा तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर समाप्त करवा दिया है।

जीआर खटाना ने मौके पर रेलवे के असिस्टेंण चीफ इंजीनियर व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाकर चीफ इंजीनियर से वार्ता करके रास्ते का समाधान करवाया ।बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने चुनाव से पूर्व बसवा की जनता से रामलीला मैदान में चार वादे किए थे

जिनमें ओवरब्रिज की जगह अंडरपास का मुद्दा प्रमुख था जो कि विधायक के प्रयासों से बनवा दिया गया है दूसरी समस्या पानी की थी वह भी लगभग समाप्त हो गई है।महिला कॉलेज झांझीरामपुरा का विकास हालांकि अभी बाकी है ।

इस दौरान आयोजित वार्ता में बसवा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच मनभरी देवी, भूतपूर्व सरपंच रामकरण सैनी ,जिला महासचिव कांग्रेस श्यामसुंदर व्यास ,रमाकांत मिश्रा ,गुलफाम पठान, कुंदन लाल शर्मा, नगर कांग्रेस बसवा के राधाकिशन मीणा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय महिला पुरूष मौजूद रहे।