शहर में गंदगी पर चेयरमैन ने जताई नाराज़गी
Nov 26, 2019
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
सण्डीला : नगरपालिका सभागार में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन रईस अंसारी ने शहर में गंदगी पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शहर के कई नाले गंदगी से पटे पड़े हैं।
शहर में जगह जगह गंदगी फैली हुई। सफाई नायक अपना काम सही से नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गंदगी को दूर करने के लिए गम्भीर हैं। वह खुद गन्दगी अपने हाथ से हटाते हैं। जो हम लोगों के लिए एक प्रेरणा है।
अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में कहीं भी कूड़ा जलता पाया जाता है या गन्दगी मिलती है तो सफाई नायक और सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही होगी।