आज दिनाँक 04.12.2019 को नगर पालिका परिषद सण्डीला मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्ससण्डीला : दृष्टिगत रखते हुये समय 10 बजे स्टेशन रोड चक्कर मार्ग पर , समय 12 बजे कोतवाली सण्डीला सदर बाजार में कार्यक्रम, समय 2 बजे वार्ड नं० 19 में मस्जिद के पास व उन्नाव रोड तिराहा के पास नुक्कड नाटक का भव्य आयोजन प्रयास संस्था कुशल कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें मा० अध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सण्डीला का सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।नुक्कड नाटक के माध्यम से वहां पर एकत्रित सैकडों लोगों को पालीथीन का प्रयोग न करने पर जागरुक किया गया तथा खुली जगहो पर कूडा न डालने व कूडा निर्धारित स्थान पर ही डालें व खुले में शौंच न करें व अपने मोबाइल पर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने का अनुरोध किया गयाइसी क्रम में नगर पालिका परिषद सण्डीला चेयरमैन के द्वारा नगर की जनता से अपील की गयी कि यह शहर आपका है इसको स्वच्छ बनाये रखें तथा पालीथीन का प्रयोग कदापि न करें, तथा यह भी अपील की गयी कि कोई नागरिक⁄व्यक्ति अपनी दुकान⁄मकान के सामने कूडा न जलाये

सफाई के उपरान्त सडक पर कूडा न फेंके, जिससे नगर पालिका परिषद सण्डीला स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अच्छे अंक पा सके। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त मा० अध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सण्डीला द्वारा नगर की जनता को थैला वितरण किये गये समस्त कार्यक्रम नगर पालिका सण्डीला के मा० अध्यक्ष मो० रईस अन्सारी जी, अधिशासी अधिकारी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुये।

जिसमे सण्डीला अध्यक्ष मो0 रईस अन्सारी, अधिशासी अधिकारी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्यगण, सौरभ कुमार शुक्ला, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सुनील यादव जलकल अभियन्ता स्वास्थ्य लिपिक प्रकाश कुमार एवं पालिका का समस्त स्टॉफ़ उपस्थित रहा।