नागरिकता बिल का किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्ससंडीला : संडीला में जमीयत उलेमा ए हिंद ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया। जमियत उलेमा हिन्द के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।

जमियत उलेमा हिन्द ने कहा है कि सरकार ने यह बिल लाकर भारतीय धर्मो में भेदभाव पैदा करने का काम किया है। इस बिल से पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में रहने वाले बौद्ध, सिक्ख, हिंदू व पारसी लोगों को भारतीय नागरिकता मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार बाहरी देश के लोगों को नागरिकता देना उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति करते हुए इस बिल को लाई है।

उन्होंने राष्ट्रपति से इस बिल को वापस लेने की मांग की है। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद फारूक मजाहरी, मीडिया इंचार्ज अब्दुल वली, जनरल सेक्रेट्री यासिर अब्दुल कयूम कासमी, सभासद हसन मक्की आदि मौजूद रहे।