विधायक के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजित

रिपोर्ट : राकेश मिश्रा , रीडर टाइम्सबांदीकुई : बादीकुई विधायक जीआर खटाना के विधायक काल का एक बर्ष पूर्ण होने व दौसा जिला प्रमुख गीता खटाना के जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ,जिसमे लोगो ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया

विधायक खटाना ने . कहा कि बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने दूँगा चाये शिक्षा का क्षेत्र हो चाये चिकित्सा की बात या बिजली पेयजल सड़को की समस्या हो सभी को पूरा करुंगा अभी हमारी सरकार को व मेरे कार्यकाल को एक वर्ष पूरा होने जारहा हैं

जब बांदीकुई की जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजा था उससे पहले मेने बांदीकुई की जनता से अपने स्वंय के घोषणा पत्र में दस वायदे किये थे जिनमें से एक वर्ष के कार्यकाल में ही जो बड़ी समस्याऐ थी वो ज्यादा तर हमने पूरी करदी हैं

जो भी वायदे मैने आपसे किये थे उन्हें भी शीघ्र ही पूरा किया जायेगा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा विकास हो सके इसे लेकर हमने दो नई पंचायत समिति व नई ग्राम पंचायतों का गठन किया हैं जिला प्रमुख गीता खटाना जी ने कहा कि मैने पांच साल में जीतना हो सकता था

उससे भी ज्यादा विकास कार्य करवाये हैं ,गीता खटाना के जन्मदिन पर राजकीय उच्च प्राथर्मिक विधालय की विधार्थियो को स्वेटर वितरित किये, और मूक वधिर विधालय कोलाना में केक काटा वच्चो को खेल सामग्री दी व गैस चले दिये और भोज कराया

इस मोके पर नगर अध्यक्ष अशोक काठ ,ब्लाक अध्यक्ष तेजसिह सैहरा ,जर्यासह वैखा सहित शेष अवतार शर्मा,बाबूसिंह भाडेड़ा ,दिलिप माल सहित काफी सख्या में कार्यकर्ता मोजूद रहे !