सर्दी ने दिखाया दम पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी

रिपोर्ट : नारायण निराला,रीडर टाइम्सदौसा : दोसा जिले एवं आसपास के गांव में सर्दी ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया मंगलवार सुबह हल्की-हल्की हवा के साथ सर्दी के झोंकों ने लोगों को अलाव ताप ने को मजबूर कर दिया मंगलवार सुबह मौसम के साथ साथ सर्दी में भी आए बदलाव से अचानक सर्दी बढ़ जाने के कारण लोग गर्म कपड़ों में एवं अलाव के पास बैठकर तपते नजर आए जहां कहीं देखो तो लोग यह दुकानदार हर जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचाव के लिए आंच सेक रहे थे

जगदीश प्रसाद जागा ने बताया के मौसम को देखते हुए अबकी बार सुखी सर्दी और वह भी ज्यादा समय तक पड़ेगी  सर्दी के इस मौसम को देखते हुए सभी चाय की दुकानों एवं गरम चाट पकोड़ी की दुकानों पर भीड़ लग जाती है और लोग मौसम के साथ गरमा गरम चाट पकौड़ा का आनंद उठाते हैं