सेना के जवान की अंत्येष्टि नर्मदा तीर्थ स्थल पर की गई

रीडर टाइम्स

शाहाबाद(हरदोई)

ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार को सेना के अधिकारियों द्वारा फौजी के परिवार वालों को सूचना दी गयी थी।जानकारी के अनुसार शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला सैयदवाड़ा निवासी मिथिलेश राजपूत पुत्र राम भजन राजपूत जो कि कोलकाता के सेना के अस्पताल में इलाज करवा रहा था।इलाज के दौरान फौजी की मृत्यु हो गई।बीती रात सेना की ओर से मृत फौजी का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया।परिवार वालों ने बताया कि उनका पुत्र 2001 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। तथा वर्तमान में उसकी तैनाती असम में थी।मृत फौजी की शादी 15 साल पहले फरूखाबाद में हुई थी।शुक्रवार को वह अपने पीछे पत्नी नीरज और 2 पुत्रियां खुशी व ईशु को छोड़कर इस दुनिया से चल बसे।फौजी के परिवार वालों ने बताया कि शनिवार की रात मृत फौजी का पार्थिव शरीर उसके आवास मोहल्ला सैयदवाड़ा,शाहाबाद में सेना के जवानों द्वारा लाया गया।क्षेत्र में फौजी अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।आज रविवार को दोपहर में फौजी मिथलेश की अंत्येष्टि उसके पिता राम भजन ने मुखाग्नि देकर की गई।इससे ब्लॉक प्रमुख नवनीत गुप्ता,तहसीलदार अवधेश कुमार, इंस्पेक्टर एस पी उपाध्याय,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना,भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, भाजपा अध्यक्ष अमर रस्तोगी,महामंत्री अंकित मिश्र,सभासद कृष्ण कुमार डॉ शाहिद अली,समेत सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजली देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
15 कुमायूं इन्फैंट्री के कमांडर जे एल मौर्य, नंदन सिंह, संजय राणा, हरेंद्र सिंह,लांस नायक रामदेव सिंह,गोविंद सिंह, कान सिंह आदि ने अंतिम सलामी दी।