संवाददाता ( विनोद गिरि)
रीडर टाइम्स
बहराइच/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस. के. सिंह ने प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बाबागंज/चरदा का औचक निरीक्षण कर बदहाल स्वास्थ सेवाएं व जमीनी हकीकत देखी। पीड़ित बताते है की कमीशन खोरी के चलते हॉस्पिटल में तैनात जिम्मेदार डाक्टर बाहर से महंगी दामो की दवाईया लिखते है। ऐसी दर्जनो शिकायतों को देखते हुऐ आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे सीएमओ ने एमरजेंसी वार्ड,प्रसूता कक्ष,शौचालय में साफ सफाई से संतुष्ट नही दिखे। व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधीक्षक को आदेशित भी किया। बताते चले चीन के खतरनाक कोरोना वायरस तथा टीकाकरण की समीक्षा के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज में डी के सिंह ने कमरों में नमी को देखकर अधीक्षक डॉ अर्चित को फटकार लगाई। तथा साफ सफाई पर पूरा ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज के चिकित्सा अधिकारी डा विवेक सिंह, बीपीएम अब्बू स्वालेह,हरि शंकर अमित सिंह उपस्थित मिले।