धूमधाम से मना दक्ष इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव

रिपोर्ट:- श्यामजी गुप्ता (संवाददाता) & राम रहीश (सदस्य)
रीडर टाइम्स

पूर्व विधायक,एसडीएम,अधिशाषी अधिकारी ने बच्चो को किया सम्मानित

दक्ष इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व आसिफ खा और एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलित से हुआ इसके बाद कक्षा 6 के छात्राओं ने सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण हुआ तदुपरांत देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य का प्रस्तुतीकरण हुआ इसके बाद भक्ति से परिपूर्ण भगवान गणेश की वंदना एनसी के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई जिसने सभी अभिभावकों को भक्ति लीन कर दिया इसी प्रकार बम बम भोले गीत ने भी केजी के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर सभी अभिभावक भक्ति लीन हो गए इसके बाद एनसीआर के जीके छात्राओं ने साईं बाबा को याद करते हुए बहुत ही सुखद अनुभूति देने वाला गीत मुझे माफ करना प्रस्तुत किया|

अभिभावकों की अनगिनत तालियां बटोरीसांस्कृतिक कार्यक्रम को विराम देते हुए स्कूल के छात्र छात्राओं को वार्षिक उन्नत के आधार पर भिन्न भिन्न प्रकार के पुरस्कार मुख्य अतिथि आसिफ खाँ बब्बू,विशिष्ठ अतिथि एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव और अधिशासी अधिकारी विमलापति के द्वारा प्रदान किए गए जिनकी अभिभावकों ने दिल से सराहना की कार्य का आरंभ टिक टॉक गीत से हुआ जिसे कक्षा एक के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद विभिन्न प्रकार के प्रेरणादायक नाटकों को प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर मयंक बियानी ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने छात्र छात्रों की समझदारी को फोकस करते हुए कहा कि बच्चों को हर तरह के प्रश्न पहुंचने चाहिए ताकि देश आगे बढ़ सके कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पेपर फैशन शो रघुपति राघव तेरी मिट्टी भूमरो भूमरो ढोल जगीरो दा आज का प्रस्तुतीकरण किया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप कुमार ने स्कूल की वार्षिक विवरण प्रस्तुत की और कहा कि अगले सत्र में और भी स्कूल में परिवर्तन होगा और रोबोटिक वर्कशॉप का आरंभ होगा।अंत में प्रबंधक जी ने सभी को धन्यवाद कहा और सभी का आभार व्यक्त किया।