आग से नगदी अनाज सहित गृहस्थी जलकर राख

संवाददाता अजय प्रताप शुक्ला
रीडर टाइम्स

कासिमपुर थाना क्षेत्र के गोगावां जोत में झोपड़ी में आग लगने से नगदी और अनाज सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। समय पर आंख खुलने से दम्पति से सहित बच्चों की जान बच गयी। गोगावां जोत निवासी अवधेश गांव के बाहर फूस की झोपड़ी डालकर मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। बीती रात अवधेश की मां प्यारा की आंख खुली तो छप्पर में आग लगी हुई थी। जिसके बाद उठे अवधेश ने किसी तरह बच्चों, पत्नी और मां को वहां से निकाला। तब तक आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया था। शोर सुनकर गांव के तमाम लोग आ गये। छप्पर के नीचे बंधे मवेशियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। आग से पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गयी। आग से 10 बोरी धान, 15 बोरी गेंहूँ, 2 कुंतल आलू के अलावा राशन, बिस्तर, बर्तन और गृहस्थी के अलावा बेटी की शादी के लिए जोड़कर रखे 80 हज़ार रुपये नगद भी जलकर राख हो गए। इसके अलावा आग से 11 मवेशी भी झुलस गए। अवधेश ने इसकी जानकारी लेखपाल, पशु अस्पताल और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इलाकाई पुलिस तो मौके पर पहुंची मगर रजस्वकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।