बलरामपुर जीएसटी में पंजीकृत होने पर ही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

विजय पाल वर्मा संवाददाता

रीडर टाइम्स

मनीष गुप्ता, माननीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड

माननीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड श्री मनीष गुप्ता द्वारा बलरामपुर का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम संपन्न किया गया इस दौरान माननीय उपाध्यक्ष महोदय द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मे डाक बंगले में जीएसटी सेमिनार में भाग लिया गया। मां उपाध्यक्ष द्वारा सेमिनार में आए व्यापारियों को जीएसटी की खूबिया बताई गई ।माननीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी में पंजीयन कराने वाले व्यापारी ही सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यापारी लाभ योजनाओं एवं भविष्य में आने वाली योजनाओं से लाभान्वित होंगे ।उन्होंने अधिक से अधिक व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन कराने की अपील की। असिस्टेंट कमिश्नर से पुष्पेंद्र सिंह ने एसटीके नए सरलीकृत रिटर्न के बारे में व्यापारियों को बताते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2020 से जीएसटी रिटर्न, सरल ,सहज फार्म के रूप में आ रहा है। शून्य खरीद बिक्री वाले व्यापारियों को रिर्टन मोबाइल के माध्यम से ही दाखिल हो जाएगा। असिस्टेंट कमिश्नर इम्तियाज सिद्दीकी ने व्यापारियों को पंजीयन से लाभ जैसे जीएसटी पंजीयन व्यापारी सम्मान कर प्रतीक, पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपए की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना ,जो विभाग द्वारा दिया जाएगा व सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ बताया गया । इस अवसर पर वाणिज्य कर अधिकारी सुधीर मिश्रा, रमेश पाहवा जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल, अबरार अहमद, ताराचंद अग्रवाल ,
प्रीतम सिंधी ,भूपेंद्र सिंह,भानु प्रकाश यादव ,श्याम कुमार आदि उपस्थित रहे।