गोण्डा दीनदयाल शोध संस्थान जय प्रभा ग्राम के चिन्मय कॉलेज मे आरएसएस का एक दिवसीय शाखा संगम हुआ आयोजित:-

गोंडा संवाददाता रमेश कुमार शर्मा रीडर टाइम्स 

दीनदयाल शोध संस्थान परिसर स्थित चिन्मय ग्रामोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इटियाथोक खंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक दिवसीय शाखा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ0 अनिल मिश्रा प्रांत कार्यवाह व श्रीराम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट सदस्य रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पांडेय ने किया। यहां 10 न्याय पंचायतो से 20 शाखाओं का संगम शाखा संगम में हुआ। मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने राष्ट्रीय स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल गणवेश पहन लेने से व शाखा लगाने से कोई स्वयंसेवक नहीं हो जाता है। स्वयंसेवकों के अंदर श्रद्धा भक्ति समर्पण व त्याग का भाव भी होना चाहिए, जो लोगों के जीवन को बदलने की क्षमता रखता हो, वही सच्चा स्वयंसेवक कहलाता है। शाखा संगम में रामप्रकाश गुप्ता गोंडा विभाग के सह विभाग, संचालक महेंद्र दास अधिकारी हनुमानगढ़ी मंदिर बलरामपुर, रामकृष्ण तिवारी सचिव दीनदयाल शोध संस्थान ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। शाखा संगम में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, गोंडा सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, गोंडा सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी, जिला महामंत्री भाजपा आशीष त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा,गौसेवक बाबा संतोषी दास सहित सैकड़ों की संख्या में संघ के स्वयंसेवक मौजूद रहे।