बलरामपुर जनपद के पैरोंकारों हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

विजय पाल वर्मा  संवाददाता 
रीडर टाइम्स

आज दिनांक 11 फरवरी 2020 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री देव रंजन वर्मा द्वारा जनपद के सभी थानों पर नियुक्त पैरोंकारों हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से न्यायालय में पैरवी के दौरान आने वाली प्रमुख समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। मुकदमों के निस्तारण की प्रक्रिया को और तेज बनाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा क्या क्या प्रयास किए जा सकते हैं? इसकी समीक्षा की गई। महोदय द्वारा सभी पैरोंकारों को यह निर्देश दिया गया कि गवाही/साक्ष्य हेतु नामित लोगों के लिस्ट तथा गवाही के दिनांक पूर्व में ही पता कर ले। जिससे जनपद में स्थापित बीट कंट्रोल के माध्यम से लगातार उनसे संपर्क कर गवाही आदि करवाया जा सके । जिससे मुकदमे के निस्तारण में अनावश्यक देरी ना हो।प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने वाले पैरोंकारों के कार्यों की सराहना कर अन्य पैरोकारों को भी बेहतर कार्य करने हेतु उत्साहित किया गया।गोष्ठी के दौरान वाचक पु0 अ0श्री यशवंत सिंह, वाचक अ0 पु0 अधीक्षक श्री अरुण कुमार तिवारी, पीआरओ श्री शैलेंद्र कुमार तथा जनपद के प्रत्येक थानों से पैरोकार उपस्थित रहे|