मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का इटियाथोक क्षेत्र के सभी केंद्रों पर हुआ आयोजन, मरीजो को मिला मुफ्त इलाज- प्रदीप पांडेय

गोंडा से संवाददाता रमेश कुमार शर्मा रीडर टाइम्स

गोंडा युपी।
मौजूदा सरकार द्वारा जनहित में अनेक लाभकारी योजनाए चलाई जा रही है, जिनका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। इसी क्रम में रविवार 16 फरवरी को इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुवा।
इसके तहत सदाशिव, तकिया मनोहरजोत, बसंतपुर राजा और बाबागंज केंद्रों पर यह मेला लगाया गया। इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षिका डॉ0 स्वेता त्रिपाठी स्वयम सदाशिव सेंटर पर सहयोगियों संग उपस्थित रही जबकि अन्य स्थानों पर दूसरे चिक्तित्स्क मौजूद रहे। अधीक्षिका ने बताया कि हाल में ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आगाज किया गया है। इसी क्रम में इस क्षेत्र में भी यह आयोजन हर रविवार को हो रहा है। बताया कि सरकार की इस योजना के तहत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को लोगो को मुफ्त इलाज मिल रहा है।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोग्य मेला के तहत बीते 2 फरवरी से आगामी 31 मार्च तक हर रविवार को इन केंद्रों पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी जबकि गंभीर मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज होगा। कहा कि मेले में आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने की भी सुविधा मिल रही है। इसी क्रम में क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तकिया मनोहर जोत पर स्वास्थ्य मेला लगा। यहां पर आये मरीजों का उपचार हुवा एवं दवा वितरण की गई। मौके पर डॉक्टर अकबर अली, कमल दुबे, प्रदीप राय फार्मासिस्ट, पंकज कुमार सहित आशा संगिनी मौजूद रही।