श्रेष्ठ भारत के तहत इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा की सीखे गुण

 


संवाददाता रिपोर्ट विनोद गिरि

रीडर टाइम्स

बहराइच,जनपद के बाबागंज कस्बे में  42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बाबागंज के बाबू कांशीराम बासमती इंटर कॉलेज में उच्च मुख्यालय के आदेश अनुसार सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जैगवार के नेतृत्व में कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण व संविधान में निहित मूल एवं नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के आदेशानुसार हर महीने एसएसबी कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत व संविधान में निहित मूल एवं नागरिकों के कर्तव्य के प्रति जागरूकता अभियान सीमा क्षेत्र में चलाती है बीते महीने यह कार्यक्रम रुपईडीहा में स्थित सीमांत इंटर कॉलेज में चलाया गया था उसी क्रम में आज का भी कार्यक्रम हो रहा है और आगे भी होते रहेंगे|निरीक्षक रंजीत कुमार ने भारतीय संविधान में निहित मूल एवं नागरिक कर्तव्यों के प्रति 11 कर्तव्यों को पढ़कर सुनाया तथा उसका विस्तार भी किया बच्चों को मुख्य रूप से सिलसिलेवार कर्तव्य नंबर 3 भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अच्छे रखें पर ज्यादा विस्तार करके बताया।कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत महिला बल कर्मी डिसकेट तस्मो, तेश्रिंग लामहो व प्रिया स्लोत्रा तथा सामान्य आरक्षी जय चंद्र व विकास चौरसिया ने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्रबंधक जिला पंचायत सदस्य संदीप जयसवाल भी उपस्थित रहे।इंटर कॉलेज के डायरेक्टर दुर्गेश जयसवाल ने भी एसएसबी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जब यहां एसएसबी नहीं थी तब राहजनी आम हुआ करती थी। लेकिन जब से यहां पर एसएसबी कि तैनाती हुए है तब से काफी अमन का माहौल है।तथा पुलवामा में शहीद जवानों को भी याद किया।आखिर में सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुआर ने बच्चों क मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग देश का भविष्य है कुछ बनने व करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है जो कि आप में है ।और बताया एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना अभियान नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम कम्युनिटी वेलफेयर आदि कार्यक्रम कराती रहती है इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला बच्चों ने एसएसबी बल कर्मियों के साथ खूब फोटो खिंचवाए तथा सेल्फी भी ली।कार्यक्रम का संचालन सहायक उपनिरीक्षक इमरान अंसारी ने किया कार्यक्रम में अफ़शा खानम प्रधानाचार्य अवी वफा उप प्रधानाचार्य रोशनी फातमा सहित इंटर कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं अध्यापक व वाहिनी से आए हुए एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।