जिले में दर्जनों स्थानों पर जमकर बजरी का अवैध खनन

संवाददाता  एच एन तिवारी

रीडर टाइम्स

* रात को दो सौ ट्रक बजरी हाइवे से निकलते हैं एक दर्जन थाने व पुलिस चौकियों को पार कर यूपी तक हो रहा है परिवहन

दौसा. जिले में दर्जनों स्थानों पर जमकर बजरी का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। खनन, परिवहन पुलिस अवैध परिवहन एवं खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। दौसा जिले में सांवा नदी,बाणगंगा नदी मे जमकर खनन हो रहा है। खास कर महुवा, सैंथल इलाके से निकल रही नदियों से दिनभर सैकड़ों ट्रॉली बजरी का खनन हो रहा है।प्रदेश में सवार्धिक बजरी खनन सवाई माधोपुर , टोंक जिलो से गुजर रही बनास नदी में जमकर अवैध खनन हो रहा है। इन स्थानों से बजरी का खनन होकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बजरी का परिवहन हो रहा है। दौसा जिले में सबसे अधिक बजरी का परिवहन सवाईमाधोपुर जिले से गुर रही बनास नदी से खनन की जा रही बजरी से हो रहा है। दौसा में सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर पुलिस थाने से हो रहा है। यहां से लालसोट, रामगढ़ पचवारा, नांगल राजावतान, दौसा सदर, कोतवाली, सिकन्दरा, मानपुर , मेहंदीपुर बालाजी, महुवा पुलिस थानों को पर भरतपुर जिले के कई पुलिस थानों को पार कर मथुरा तक बजरी का परिवहन हो रहा है।रात को हाइवे पर रहती है पुलिस बजरी के अवैध कारोबार के कारण अधिकांश पुलिस थानों की पुलिस रात को अपने इलाके में ड्यूटी करने की बजाई हाईवे पर रह कर एंट्री की उगाई करती है।इनका कहना है करवाई की जा रही है जिले में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ विभाग बार – बार करवाई कर रही है। दूसरे जिले रात के समय बजरिंक परिवहन हो रहा है।पिंकराव सिंह, सहायक अभियंता खनिज विभाग दौसा।