पूर्व विधायक बब्बू अब होली के बाद सपा में होंगे शामिल

संवाददाता आशीष गुप्ता

रीडर टाइम्स

जनपद हरदोई के दिग्गज नेता पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति पर समाजवादी पार्टी को 2 मार्च को ज्वाइन करने का कार्यक्रम जारी किया था।और उन्होंने लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से डेढ़ घण्टे की वार्तालाप की थी।लेकिन 2 मार्च के कार्यक्रम के निर्धारण के बाद देश की राजधानी दिल्ली की शांति व्यवस्था गड़बड़ा गई और दूसरी ओर बुधवार को सपा के राष्ट्रीय नेता आजम खां की कोर्ट में सरेंडर के बाद उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई।इन कारणों से पूर्व विधायक बब्बू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से होली के बाद हालात सामान्य होने पर पार्टी में शामिल किये जाने का आग्रह किया जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सहमति दी है।बब्बू ने बताया कि उनके साथ के कई दिग्गज नेता उनके संपर्क में है वे भी उनके साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे।दिल्ली का माहौल ठीक होने के साथ होली के बाद पार्टी ज्वाइनिंग की जायेगी।इसके साथ ही पूर्व विधायक बब्बू ने सभी से अपील की है कि देश मे शांति व्यवस्था कायम रखे किसी भी अफवाह में न आये।देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य शांति व्यवस्था बनाए रखना हैं|