कलेक्ट्रेट पर आरक्षण व एस सी/एस टी एक्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन

संवाददाता राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

जयपुर, मंगलवार दिनांक 25/2/2020 को जयपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आरक्षण एवं एससी/एसटी काले कानून के विरोध में गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अनिश्चितकाल के लिए विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।विभिन्न सवर्ण सन्गठनो ने लिया भाग गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा गत संसद सत्र में आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षण को दस वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था जिससे देशभर के आरक्षण विरोधी सन्गठन में उबाल है और इससे सम्बंधित मुद्दे जैसे पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे व एस सी/एस टी एक्ट पर सवर्ण सन्गठनो द्वारा आंदोलन किया जा रहा है ।इन्हीं मुद्दों को लेकर फिर से एक बार आरक्षण विरोधी सन्गठन अपना विरोध दर्ज करा रहे है ।जयपुर कलेक्ट्रेट पर आयोजित इस धरने में भी विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे है व अपना विरोध दर्ज करा रहे है ।इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया व पुलिस जाप्ता तैनात रहा।इस दौरान गजेंद्र सिंह राठौड़,बद्री प्रसाद मिश्र,त्रिलोक तिवारी प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय समता विकास पार्टी,बेनीप्रसाद कौशिक राष्ट्रीय सवर्ण दल राजस्थान,राजेश सिंह करखेड़ी अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान,उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह वाघावास,सन्गठन मंत्री बृजेश सिंह दुर्गवंशी,कुलदीप सिंह,शिवसिंह ब्यूरोठिया प्रभारी अखण्ड राजपुताना सेवा संस्थान,भवँरसिंह जूसरी प्रदेशाध्यक्ष राजपूत युवक परिषद,कृष्ण कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद थे।