बलरामपुर प्रभारी मंत्री श्री चेतन चैहान ने संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का किया शुभारंभ:-

बलरामपुर से संवाददाता विजयपाल वर्मा-  रीडर टाइम्स

बलरामपुर- माननीय प्रभारी मंत्री श्री चेतन चैहान द्वारा एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरगंज में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारंभ फीता काटकर व दीपप्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री आरोग्य मेला व सुपोषण मेला का अवलोकन किया। मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा सुपोषण मेले में बच्चो को पोषाहार खिलाया गया। इस अवसर पर मा0 प्रभारी ने जनसामान्य को संबोधित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 मार्च से 31 मार्च तक विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान चलाया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा व टीकाकरण किया जायेगा। मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण हेतु लोग स्वयं अपने घर के आस-पास लोग सफाई रखे, जिससे गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने जनप्रतिनिधिगण, संभ्रान्त नागरिकगण व सभी अधिकारी/कर्मचारी से अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का अवलोकन किया गया। मा0प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले के माध्यम से लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार प्रदान का जनसामान्य को लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि विशेष संचारी नियन्त्रण अभियान के माध्यम से जेई, फाइलेरिया, मलेरिया,डेंगू,जैसी गंभीर बीमारियों को रोका जायेगा। वर्तमान सरकार के प्रयासों से जेई, फाइलेरिया, मलेरिया,डेंगू,जैसी बीमारियों में बेहद कमी आयी है। इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा व संचारी रोग के रोकथाम के उपाय बताये जायेगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने कहा कि 01 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत गांव-गांव जाकर आशा, आँगनवाड़ी , ऐनम व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सफाई के प्रति जागरूक व टीकाकरण किया जायेगा। इस अभियान में अन्य विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेेगी। इस अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्था का भी सहयोग लिया जायेगा। शतप्रतिशत अभियान को सफल बनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिले के पार्टी पदाधिकारियों ने मा0 प्रभारी मंत्री का स्वागत् कर पुष्प भेंट किया। इन कार्यक्रमों के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री होगगार्ड्स, सैनिक कल्याण, पी0आर0डी0 एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से विभागीय जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा संबन्धित अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं को प्रचार-प्रसार कराए औरा योजनाओं का लाभ जनसामान्य को दिलाए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर, सीडीओ अमनदीप डुली,एडीएम अरुण कुमार शुक्ल, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र मिश्र,होमगार्डस कमाण्डेन्ट सतीश कुमार सिंह,सैनिक कल्याण अधिकारी मो0 आमीन, युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी,एसडीएम बलरामपुर नागेन्द्रनाथ यादव, सीओ सिटी,मा0 विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,चन्द्र प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,डीपी सिंह,महिला मोर्चा प्रकोष्ठ की पदाधिकारी व अन्य पार्टी पदाधिकारी/कार्यकर्ता मौजूद रहे।