कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जिले में चिकित्सा विभाग हुआ अलर्ट,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

जिले के सभी चिकित्सकों,नर्सिंग कर्मियों पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश भी किए गए रदद्

दौसा, प्रदेश के दौसा जिले में कोरोना ग्रसित एक मरीज के पाए जाने पर कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। चिकित्सा विभाग ने सभी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। वहीं निदेशालय की स्वीकृति के बिना किसी को भी अवकाश पर जाने की अनुमति नही दी जा रही है। इसी बीच विभाग ने पर्यटकों के रुकने की जगह, होटलों एवं रेस्टोरेंट्स पर निगरानी भी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि जयपुर में इटली के एक दंपति के कोरोना से संक्रमित होने की घटना पर प्रदेश के चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।अब इटली के चार पर्यटकों के पर्यटन स्थल आभानेरी आने की सूचना पर बांदीकुई का चिकित्सा दल जांच के लिए आभानेरी की होटलों पर पहुंचा। जहां होटल संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। इस दौरान चिकित्सा दल ने पर्यटन स्थल के आसपास दुकान संचालकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क वितरित किए है।दौसा सीएमएचओ पूरणमल वर्मा ने बताया कि इटली से 4 पर्यटकों के आभानेरी आने की संभावना के चलते चिकित्सा दल आभानेरी गया है। इस दौरान पर्यटकों को होटलों में ठहरने से पहले इटली के दूतावास से संपर्क करना पड़ेगा। इसके बाद ही होटल में रुकने की अनुमति दी जाएगी।चिकित्‍सकों, नर्सिंगकर्मियों व पैरामैडिकल स्टाफ के अवकाश हुए रदद् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पीएम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक जन स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डा. के के शर्मा के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, रोकथाम एवं कोरोना वायरस कोविड 19 की स्थिति के मद्देनजर चिकित्सकों, नार्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश उपभोग पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही जो चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ पूर्व में अवकाश पर चल रहे हैं, उनके अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। उन्होने समस्त नियंत्रण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपरिहार्य कारणों से किसी चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ अवकाश पर रहना आवश्यक हो तो निदेशालय की स्वीकृति के बिना अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाएं।