सार्वजनिक शौचालय में घटिया सामाग्री को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,

संवाददाता लोकेश कुमार सैनी

रीडर टाइम्स 

मण्डावर ,यहां कस्बे के समीप गांव उकरुंद में करीब ढाई लाख रुपये की लागत से बन रहे सुलभ शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री को लेकर स्थानीय ग्रामवासियो ने एकजुट होकर ठेकेदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि ठेकेदार मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में घटिया बजरी को प्रयोग में लिया जा रहा है।वही निर्माण में ली जा रही सामाग्री में बिल्कुल हल्की ईंट व सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी से घटिया निर्माण सामाग्री प्रयोग में ले रहा है।जिसको गांव वालों द्वारा अवगत करवाने के बाद भी अपनी मर्जी से बाज नही आ रहा था तो गांव वालों ने शनिवार को ठेकेदार के खिलाफ मोके पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामवासियो ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही करके निर्माण कार्य को तुड़वाकर दुबारा करवाने की मांग की है।इस मौके नीरज उकरुंद,अजय सिंह,बच्चु मीना,प्रभुदयाल,मोनू मीना,दीपक मीना,विजय पारीक,मानसिंह मीना,मेघराम मीना,काडु राम मीना,प्रकाश मीना,जगमोहन मीना पीरू खां,मनोज जैन,शिब्बू हरिजन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।