लक्ष्य फांउडेशन द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

एआईसीसी मेम्बर डोली शर्मा रही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि,50 से ज्यादा प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

जयपुर,लक्ष्य फाउन्डेशन के तत्वावधान में जयपुर शहर के सांगानेर स्थित सुबोध महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि एआईसीसी मेंम्बर डोली शर्मा, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ मुक्ता अरोड़ा, एवं प्राचार्य डॉ यदु शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डोली शर्मा ने कहा कि आज के समय मे बेटियों की सुरक्षा के साथ साथ बेटों को भी संस्कार देने की आवश्यकता है।विशिष्ट अतिथि राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष व मालवीय नगर विधानसभा जयपुर से प्रत्याशी रही डॉ अर्चना शर्मा ने कहा कि जंहा नारियों की पूजा होती है वँहा देवताओं का निवास होता है लेकिन जंहा नारियों का अपमान होता है वँहा की समृद्धि प्रगति रुक जाती है।वहीं टी टी कॉलेज की प्राचार्य डॉ यदु शर्मा ने कहा कि महिलाओं को बराबरी का हक व उनका सम्मान करना ही महिला सशक्तिकरण है।फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहित गौतम ने कहा कि संस्था का उद्देश्य बेहतर समाज के निर्माण के लिए विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों और युवाओं को उनके उत्कृष्ट विचार व्यक्त करने के लिए माध्यम उपलब्ध करवाना है।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की 50 से ज्यादा महिला प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केशव दाधीच,रितु बराला, विशाल शर्मा, मंजू शर्मा, मनोज दाधीच,मुक्ता अरोड़ा, कुलदीप बैसला, अनुराग, राजेश गौतम, रूपचंद यादव,हर्षिता शर्मा, पवन गोयल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।