नारी शक्ति ही समाज का आधार है, सांसद जसकौर मीना,

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

टॉक शो में सांसद जसकौर मीना ने नारी शक्तियों को सम्मानित किया

लालसोट, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट द्वारा संस्कृत महाविद्यालय लालसोट में आयोजित महिला शिखर सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में उत्कृष्ट क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न महिलाओं को सांसद जस्कौर मीना द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद जसकौर मीना का स्वागत स्काउट कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, गाइड कमिश्नर अंजना त्यागी, स्काउट प्रधान पुरुषोत्तम जोशी, स्काउट प्रधान रक्षा मिश्रा ने बुके देकर किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमे वार्ताकार,मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथि महिला रही।
कार्यक्रम की शुरुआत में टॉक शो आयोजित किया गया जिसमें चिकित्सा न्याय एवं विधिक सेवा ,शिक्षा, कृषि फैशन एंड मॉडलिंग,समाज सेवा, राजनीति के विभिन्न माहिरो से प्रश्न पूछे गए जिनका जवाब महिलाओं ने अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ दिया। सर्वप्रथम न्याय एवं विधिक सेवा पर एडीजे अचलारे एवं एसीजेएम प्रियंका पारीक, जैविक कृषि में रूबी पारीक, शिक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सुमन मीना, प्रधानाचार्य अंजना त्यागी, प्रधानाचार्य बेबी तबस्सुम, सामाजिक सेवा में स्काउट उप प्रधान एवं पार्षद रक्षा मिश्रा, पूर्व प्रधान सावित्री सैनी, पूर्व चेयरमैन संतरा सैनी, फैशन एवं मॉडलिंग में अनीता जैन एवं निकिता जांगिड़ से प्रश्न पूछे गए जिसमें महिलाओं को तुरंत न्याय एवं उनके कानून में दिए गए संवैधानिक अधिकारों के साथ चिकित्सा के विभिन्न बीमारी एवं उनके उपचारों पर साथ ही महिला संबंधी अनेकों बीमारियों पर खुलकर चर्चा की गई।इस अवसर पर विभिन्न महिलाओं द्वारा अनेक प्रश्न भी पूछे गए जिनका संतोषजनक नारी शक्ति ने दिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जसकोर जी मीना से विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिसमें जसकोर मीना ने एक प्रश्न पर जवाब दिया कि उन्हें भी नहीं पता कि नाम कब पड़ा लेकिन एक किस्सा उन्होंने दरमियान सुनाया कि एक बार वह उसी ट्रेन से यात्रा कर रही थी तब स्टेशन पर बहुत सारे लोग खड़े और एक साथ चिल्लाने लगे कि जिसको राखे जसकौर आ गई तब मुझे बहुत ताज्जुब हुआ कि मुझे कैसे नही पता कि मैं आ गई हूं तब किसी ने मुझसे कहा कि मैडम इस ट्रेन का नाम ही जसकौर है तभी मुझे पता चला कि जसकौर के नाम कि मेरे नाम से भी कोई ट्रेन संचालित है,आपको सबसे ज्यादा खुशी कब मिलती है जब यह प्रश्न सांसद जस्कौर मीना से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी जब मेरे भाई बहन आमजन खुश होते हैं तब मुझे सबसे ज्यादा खुशी मिलती है और मुझे दुखी जब होता है जब वह दुखी होते हैं, इसी दौरान महिलाओं में से एक प्रश्न पूछा गया कि आप किस प्रकार से घर एवं कार्य में सामान्यतया बैलेंस बिठा पाती है, तब उन्होंने जवाब दिया कि यह महिलाओं को एक वरदान प्राप्त है ईश्वर से कि वह विभिन्न प्रकार के कार्यों में सामंजस्य बिठाकर आगे चल पाती है। टॉक शो के संचालन स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर पुलिस थाना अधिकारी अमित कुमार का वीडियो भी दिखाया गया जिसमें उन्होंने महिलाओं के लिए त्वरित कार्य कार्य करने का आश्वासन दिया। इस दौरान लाल मीणा, आईपीएस प्रहलाद मीना, नगर पालिका चेयरमैन जगदीश प्रसाद सैनी, अशोक उपाध्याय डॉ सुमित उपाध्याय, महेश सोनी, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, सहित विभिन्न लोग कार्यक्रम में मौजूद थे जिन्होंने स्काउट के कार्यक्रम ही फॉर शी (He for She) के तहत नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया lअंत में सभी का आभार प्रदर्शन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया एवं सभी को धन्यवाद प्रदान किया। इस अवसर पर खंडेलवाल महिला संघ की अध्यक्ष सविता रावत, गाइड कैप्टन ज्योति शर्मा, गो सेवक गीता आकड़, रक्तदाता श्वेता जैन, मीनाक्षी महावर सहित विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सांसद जसकोर मीणा ने सम्मानित किया|