शराब बिक्री व हुड़दंग करने वालो को बख्शा नही जाएगा ,

संवाददाता अर्जुन वर्मा, रमेश कुमार शर्मा

रीडर टाइम्स

छपिया गोण्डा, मनकापुर तहसील अंतर्गत होली त्यौहार के मद्देनजर मसकनवा कस्बे के एक गेस्टहाउस में सी ओ राम भवन यादव की अध्यक्षता पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। सी ओ ने कहा कि त्यौहार सभी लोग मिल जुल कर मनाये।त्यौहार से भाईचारा बढ़ता है।उन्होंने कहा कि सभी लोग त्यौहार को शांति पूर्वक मिल जुल कर मनाये। उन्होंने कहा कि आपस में झगड़ा लड़ाई न करें।पवित्र त्यौहार रंगों के साथ मनाये। किसी भी अनावश्यक चीजों का प्रयोग न करे। कोई किसी के कपड़े न फाड़े कीचड़ गंदगी से बचे। किसी को रंगों से परहेज हो तो उसके ऊपर रंग न डाले। ऐसे लोग भी बचाव करे। उन्होंने कहा कि हर गांव में सभी वर्गों से वालेंटियर बनाये जायेगें।सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि पूरे छपिया क्षेत्र में 230 जगहों पर होलिका दहन किया जाता है। एस ओ संजय तोमर, चौकी प्रभारी अरविंद वर्मा, मो. हसन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद मोदनवाल, रवि गुप्ता, इस्माइल, मोहम्मद शादाब, संतोष कुमार, दिलीप सोनी, संजय कुमार, गुड्डू, गुरफान अहमद, किशन कुमार, विनय राजेन्द्र, मुस्ताक अहमद, अनिल कौशल, इस्लामुद्दीन, श्याम बाबू , अखिलेश यादव, रमेश कुमार, आदि मौजूद रहे।