भारी पुलिस बल ने पैदल गस्त लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया,

संवाददाता अमर प्रताप वर्मा

रीडर टाइम्स

बलरामपुर ,आगामी त्यौहार होली को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी गण द्वारा पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए होली के दिन निकलने वाले जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया गया। पैदल गस्त एवं निरीक्षण के साथ साथ लोगों को मुनादी के माध्यम से त्यौहार को शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। लोगों से सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप ,फेसबुक, टि्वटर आदि पर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाले फोटो वीडियो या मैसेज फॉरवर्ड न करने की सलाह दी गई। तथा ऐसा करने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु कहा गया।लोगों से घर के छत पर ईंट,पत्थर या कांच की बोतल जमा करने वालों की सूचना भी पुलिस को देने हेतु कहा गया। गश्त के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से लोगों के छतों की निगरानी की जा रही है जिससे असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को प्रभावित न कर सके। इसके अतिरिक्त जनपद बलरामपुर में जनपद के 13 थानों में 13 महिला मुनादी टीमों के माध्यम से 271 स्थानों पर होली के दौरान शांति बनाए रखने तथा त्यौहार को भाईचारे एवं सद्भावना के साथ मनाने की अपील की गई।