संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
बांदीकुई, क्षेत्रीय विधायक जीआर खटाना ने बसवा कस्बे के जावली का बास में 85 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया और कहा कि बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र का चहुँमुखी विकास करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है ।उन्होंने कहा कि बसवा व बांदीकुई की जनता ने जो भी मांग रखी हैं उसे मैने पूरा करने के हर संभव प्रयास किया है और आगे भी जितना भी हो सकेगा हम उसे पूरा करेंगे, वही बसवा में जो पानी की समस्या है उसे भी दूर किया जायेगा। जावली का बास जो नवसृजित ग्राम पंचायत बनी हैं उससे अब ग्रामीणों को फायदा होगा वही बसवा को पंचायत समिति बनवाया हैं इससे यहां का विकास दुगनी गति से होगा वही आने वाले समय मे बसवा में कॉलेज खुलवाने के प्रयास करने की बात उन्होंने कही।इस दौरान जावली का बास सरपंच विश्राम मीना, बसवा कांग्रेस के अध्यक्ष राधाकिशन मीना,बसवा के पूर्व सरपंच छोटेलाल इंटोडा, रामकरण भोपा ,गोकुल मीना सहित अन्य लोग मौजूद थे सर बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास|