गर्म पानी पियो,ठीक से हाथ धोओ,करीब भी नहीं आएगा कोरोना,सीएमएचओ वर्मा,

 

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड 

रीडर टाइम्स

संघन संपर्क अभियान चला दौसा में सैकड़ो लोगों को किया गया सेंसेडाईज

दौसा ,कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग भी साथ हैं। इसके अलावा र्नसिंग स्टूडेंट्स भी आमजन को जागरूक करने के लिए आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दौसा शहर में बुधवार को आरटीओ कार्यालय के बाहर,सरकारी अस्पताल, डीओआईटी, कलेक्ट्रेट,बस स्टैंड,गांधी र्सकिल,रेलवे स्टेशन,सूचना केन्द्र के वाचनालय सहित अन्य स्थानों पर तथा मजदूरों सहित सैंकडों लोगों को सेंसेडाईज किया गया।आमजन को जागरूक करने के लिए सबसे पहले र्नसिंग की 50 से अधिक छात्राओं को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बुलाया गया और उन्हें वहां महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी एम वर्मा ने छात्राओं को बताया कि आमजन को क्या संदेश देना है ताकि कोरोना के प्रति फैल रहे भ्रम को दूर किया जा सके और बचाव के तरीके बताए जा सकें।डॉ वर्मा ने बताया कि दौसा जिले में अभी तक एक भी व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है,लेकिन इस स्थिति को बनाए रखने के लिए आमजन को जागरूक करना बहुत ही जरूरी है।यदि दिन में कई बार गर्म पानी पिया जाए,विटामिन सी का सेवन किया जाए और दिन में 5-6 बार साबुन से ठीक तरीके से हाथ धोए जाएं तो वायरस करीब भी नहीं आएगा।उन्होंने हाथ धोने के सही तरीका भी र्नसिंग की छात्राओं को बताया और कहा इन्हीं बातों का फील्ड में प्रचार करेंगे तो आमजन तक वायरस पहुंच नहीं बना पाएगा।इससे पहले उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुभाष बिलोनिया ने कोरोना वायरस और कोविड 19 दोनों के बारे में फर्क बताया।उन्होंने बताया कि कोरोना एक वायरस है और इससे फैलने वाली बीमारी का नाम कोविड19 है।खांसी, जुकाम और बुखार इसके लक्षण हैं उन्होंने बताया कि मास्क की जरूरत उन्हें है जो चिकित्साकर्मी व जो लोग इससे प्रभावित हैं।आमजन को मास्क की जरूरत नहीं है। छात्राओं को बांटने के लिए पंफलेट भी दिए गए।इसके बाद छात्राओं ने आरटीओ कार्यालय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनन,गांधी र्सकिल, सरकारी अस्पताल में जाकर सैकड़ो लोगों को ये पंफलेट बांटे और कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए। इसके अलावा डॉ बिलोनिया ने सीएमएचओ ऑफिस कार्यालयकर्मियों को भी कोरोना के प्रति सेंसेडाईज किया। दौसा में नहीं है एक भी कोरोना से पीड़ित मरीज एपिडोमोलोजिस्ट डॉ मुकेश बंसल ने बताया कि दौसा जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित नहीं है। दस लोग ऐसे हैं जिन्हें उन्हीं के घर में आईसोलेट किया गया था, इनमें से पांच लोग 28 दिन पूरे कर चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।अब केवल पांच लोग उन्हीं के घरों में आईसोलेट हैं। आईसोलेशन पूरा होने के बाद इनके भी पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद है। इस प्रकार दौसा जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला प्रशासन, सभी नगर निकायों से अंतविभागीय समन्वय स्थापित कर लिया गया है और हर स्तर पर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।डॉ बंसल और सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंर्पक रामजीलाल मीणा ने सूचना केन्द्र के वाचनालय में, डॉ. बंसल ने डीओआईटी कार्यालय में कोरोना वायरस के लक्षण ओर बचाव के उपाय बताए।डॉ बंसल ने बताया कि आमजन में जागरूकता के लिए सभी ग्राम पंचायतों, जिला अस्पताल सहित चिकित्सा केन्द्रों में लगे एलईडी स्क्रीन पर कोरोना से जागरूकता के लिए वीडियो चलाने के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।चिकित्सालय में अलग से बनाई गई एक विंग दौसा जिला मुख्यालय पर सामान्य अस्पताल में बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की जांच के लिए अलग से विंग बनाई गई है, जहां इन लक्षणों से युक्त मरीजों की जांच की जा रही है। इस विंग में अलग से फिजीशियन चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है। साथ ही अलग से रजिस्टर भी संधारित करने के निर्देश दिए गए हैं।